6 प्राण (Breath) = 1 पल (विनाडी) = 24 Seconds 60 पल (विनाडी) = 1 नाडी (= घटी = घड़ी) = 24 Minutes 2 घटी = 1 मुहूर्त्त = 1 क्षण = 48 Minutes 60 नाडी (घटी) = 30 मुहुर्त्त = 1 अहोरात्र = 24 Hours 7 अहोरात्र = 1 सप्ताह (Week) 2 सप्ताह = 1 पक्ष (fortnight) 2 पक्ष = 1 मास (Month)
और अधिक पढ़ें*सन 711ई. की बात है। अरब के पहले मुस्लिम आक्रमणकारी मुहम्मद बिन कासिम के आतंकवादियों ने मुल्तान विजय के बाद एक विशेष सम्प्रदाय हिन्दू के ऊपर गांवो शहरों में भीषण रक्तपात मचाया था। हजारों स्त्रियों की छातियाँ नोच डाली गयीं,
और अधिक पढ़ेंनास्तिक― इस संसार का कर्त्ता,धर्त्ता,संहर्त्ता कोई नहीं।आग,हवा,मिट्टी,पानी चारों तत्व स्वतः अपने आप स्वभाव से मिलते हैं और उससे जगत की उत्पत्ति हो जाती है।
और अधिक पढ़ेंएक शास्त्रार्थ में मौलाना सनाउल्लाह ने कहा , पंडित जी ! जहाँ आपके " राम ' समाप्त होते हैं ( "म ' पर ) वहीं हमारे मोहम्मद साहब शुरू होते हैं । अतः अब आपको राम का नाम को छोड़कर मोहम्मद का जप करना चाहिए ।
और अधिक पढ़ेंएक राजा बहुत दिनों से पुत्र की प्राप्ति के लिए आशा लगाए बैठा था पर पुत्र नहीं हुआ । 🔷 तब तांत्रिकों ने कहा - "राजन ! किसी बच्चे की बलि दे दी जाये तो आपको पुत्र की प्राप्ति हो जायेगी ।
और अधिक पढ़ें🌷प्रत्येक व्यक्ति सरलतम रूप में ईश्वर को जानना व उसे प्राप्त करना चाहता है। हिन्दू समाज में अनेकों को मूर्ति पूजा सरलतम लगती है क्योंकि यहां स्वाध्याय, ज्ञान व जटिल अनुष्ठानों आदि की आवश्यकता नहीं पड़ती।
और अधिक पढ़ेंवेद संस्कृति, विज्ञान, शिक्षा के मूलाधार है। वेद विद्या के अक्षय भण्डार और ज्ञान के अगाध समुद्र है। संसार में जितना भी ज्ञान, विज्ञान, कलाएँ हैं, उन सबका आदिस्रोत वेद है।
और अधिक पढ़ेंप्र.१ - वेद किसे कहते है ? उत्तर- ईश्वरीय ज्ञान की पुस्तक को वेद कहते है। प्र.२ - वेद-ज्ञान किसने दिया ? उत्तर- वेद ज्ञान, ईश्वर ने दिया।
और अधिक पढ़ेंवे ग्राम व नगरवासी जो मद्द,मांस और अपराधों में लिप्त न हों तथा सदा से आर्यावर्त्त के निवासी हैं वे 'आर्य' कहे जाते हैं।
और अधिक पढ़ेंमूर्ति पूजा कहाँ से चली ?* *उत्तर- जैनियों से* *जैनियों ने कहाँ से चलाई ?* *उत्तर- अपनी मूर्खता से* *पुराण कुरान बाईबल की तरह जैनियों के ग्रन्थों में भी गपोडबाजी ज्यादा है ।*
और अधिक पढ़ेंप्रश्न) आप सब धर्मो का खंडन करते ही आते हो परन्तु अपने अपने धर्म में सब अच्छे है। किसी भी धर्म का खंडन नहीं करना चाहिए।जो आप दूसरे के धर्मो का खंडन करते हो तो आप इन से विशेष क्या बतलाते हो?......
और अधिक पढ़ेंगुलाम वंश* 1=1193 मुहम्मद गौरी 2=1206 कुतुबुद्दीन ऐबक 3=1210 आराम शाह 4=1211 इल्तुतमिश 5=1236 रुकनुद्दीन फिरोज शाह
और अधिक पढ़ें