27 Apr
27Apr


🔷  एक राजा बहुत दिनों से पुत्र की प्राप्ति के लिए आशा लगाए बैठा था पर पुत्र नहीं हुआ । 

🔷 तब  तांत्रिकों ने कहा - "राजन ! किसी बच्चे की बलि दे दी जाये तो आपको पुत्र की प्राप्ति हो जायेगी ।

यह बात सुनकर राजा ने अपने राज्य में ढिंढोरा पिटवाया कि जो भी कोई बलि के लिए राजा को अपना बच्चा देगा,

उसे बहुत सारा धन दिया जायेगा ।


🔷  एक परिवार में कईं बच्चें थे, गरीबी भी बहुत थी ।

लेकिन एक ऐसा बच्चा भी था जो भगवान में आस्था रखता था.. परिवार के सदस्यों ने इसे बलि के लिए राजा को दे दिया.

🔷    राजा के तांत्रिकों द्वारा बच्चे की बलि की तैयारी शुरु हो गई । 

बच्चे से पूछा गया कि "तुम्हारी आखिरी इच्छा क्या है ?

क्योंकि आज तुम्हारे जीवन का अन्तिम दिन है ।"


🔷  बच्चे ने कहा - "ठीक है, मेरे लिए रेत मंगवाया जाए ..

बच्चे ने रेत से चार ढेर बनाए । फिर एक-एक करके तीन रेत के ढेर को तोड़ दिया और चौथे के सामने हाथ जोड़कर बैठ गया, कहने लगा -"अब जो करना है, करो ।"


🔷  ये सब देखकर तांत्रिक भी डर गए ।

वे बोले - "ये तुमने क्या किया है ? पहले यह बताओ ।"


🔷  राजा ने भी पूछा तो बच्चे ने जवाब दिया - "राजन !

पहली ढेरी मेरे माता-पिता की है । मेरी रक्षा करना उनका कर्तव्य था,

पर उन्होंने पैसों के लिए मुझे बेच दिया ।

इसलिए मैंने यह ढेरी तोड़ दी । 

दूसरी ढेरी मेरे सगे-सम्बन्धियों की थी ।

उन्होंने भी मेरे माता-पिता को नहीं समझाया ।

तीसरी ढेरी राजा जी आपकी थी। क्योंकि राज्य के सभी इन्सानों की रक्षा करना राजा का ही काम होता है ।

पर राजा ही मेरी बलि देना चाह रहा है तो ये ढेरी भी मैंने तोड़ दी । 

अब चौथी और आखिरी ढेरी मेरे परमात्मा की है ।

जिस पर मुझे पूरा भरोसा है कि वह मेरे साथ कभी अन्याय नहीं कर सकता ।

इसलिए यह एक ढेरी मैंने छोड़ दी है ।"


🔷  राजा ने सोचा पता नहीं इस बच्चे की बलि देने के बाद भी मुझे पुत्र की प्राप्ति होगी भी या नहीं, क्यों न इस बच्चे को ही अपना पुत्र बना लिया जाये !

इतना समझदार और ईश्वर भक्त बच्चा है ।

इससे अच्छा बच्चा कहाँ मिलेगा ? राजा ने उस बच्चे को ही अपना पुत्र स्वीकार करके राजकुमार घोषित कर दिया #Moral...

  जो भगवान पर दृढ़ विश्वास रखता है,

उनका बाल भी बांका नहीं हो सकता ।

 हर मुश्किल में परमात्मा उसकी किसी न किसी ढंग से सहायता जरुर करता है ।

उनका कभी किसी प्रकार से बुरा  नहीं होने देता...

कमैंट्स
* ईमेल वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं किया जाएगा।
I BUILT MY SITE FOR FREE USING