यद्यपि वन्दे मातरम् गीत देश भक्ति गीत के अंतर्गत ही आता है फिर भी इसका अलग से पृष्ठ इसलिए बनाया क्योंकि इस गीत के कई प्रकार मिलते हैं। इसको अलग-अलग लोगों ने गाया है।अतः लगभग 50 से अधिक इस गीत के होने से इसके लिए अलग पृष्ठ तैयार किया गया है।
देश भक्ति गीत के इस पृष्ठ पर जरूरआएं। इस वेबसाइट पर आपको गीत ढूंढने में कोई कठिनाई नहीं होगी।
इस पेज पर आपको केवल ऐसे म्यूजिक (धुन ) मिलेंगे जो फिल्मी गानों के हैं , लेकिन उन गानों में किसी भी गायक की आवाज नहीं होगी ऐसे म्यूजिक के साथ आप अपनी आवाज मिलाकर के गा सकते हैं कुछ भजनों की तर्ज पुराने गीतों पर आधारित है , ऐसे भजनों के लिए यहाँ से म्यूजिक लेकर भजन के साथ गा सकते हैं